जन्मदिन की बधाई वाले बवाल के बाद अब संजय जोशी का पोस्टर दिल्ली की सियासी गलियारों में चर्चा का मुद्दा बन गया है. पोस्टर दिल्ली के अकबर रोड के पास लगा है. जिसमें जोशी की घर वापसी के नारे लिखे हैं. पोस्टर में ये भी लिखा है कि अगर सबके साथ मन की बात की जा रही है तो संजय जोशी दूर क्यों?
Return of Sanjay Joshi posters hang at akbar road