scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: Rhea Chakraborty का मीडिया पर गुस्सा, कार के शीशे पर मारी कोहनी

VIDEO: Rhea Chakraborty का मीडिया पर गुस्सा, कार के शीशे पर मारी कोहनी

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 8वां दिन है. जांच के 8वें दिन सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 14 घंटे पूछताछ की थी. गुरुवार को ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी. आज DRDO गेस्ट हाउस जाते हुए रिया चक्रवर्ती का मीडिया पर गुस्सा फूटा. जब मीडियाकर्मी रिया की गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी के शीशे पर कोहनी मारी. देखें वीडियो.

Actor Rhea Chakraborty has been summoned by the Central Bureau of Investigation (CBI) in connection with the Sushant Singh Rajput death probe. While she was on her way to the DRDO office, she expressed her anger on the media. When media persons tried to approach her car, she hit her elbow on the window. Watch the video.

Advertisement
Advertisement