scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत के पैसों का नहीं मिला हिसाब, ED से सहयोग नहीं कर रहीं रिया!

सुशांत के पैसों का नहीं मिला हिसाब, ED से सहयोग नहीं कर रहीं रिया!

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ईडी के सामने पेश होना है. वहीं सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी ईडी ने बुलाया है. ईडी को अब तक सुशांत के खाते से निकले पैसों का पूरा हिसाब नहीं मिला है. शुक्रवार को भी रिया से पूछताछ की गई थी, लेकिन सूत्रों ने आजतक को बताया कि पूछताछ के दौरान रिया सहयोग नहीं कर रही थी. वह खर्चों पर सफाई भी नहीं दे पा रही थी. लाखों रुपए के खर्च का उसका पास कोई दस्तावेजी सबूत तक नहीं था.

Rhea Chakraborty, her brother Showik Chakraborty, her house manager Samuel Miranda, Siddharth Pithani and Chartered Accountant of Sushant Singh Sandeep Sridhar are expected to join the probe by Enforcement Directorate (ED) today. Sources have told Aajtak that during questioning Rhea was non-cooperative and unable to give explanation provided about the expenses. She also failed to furnish any documentary evidence about the expenses running into lakhs.

Advertisement
Advertisement