दो कार, दो लाश, लेकिन कार का नंबर एक. पिछले दो दिनों से दिल्ली पुलिस कत्ल की ये पहेली सुलझाने में जी जान से जुटी थी. कारोबारी के मौत के पीछे लव, लूट और लफड़ा तीनों की गुंजाइश दिख रही है. पुलिस मामले में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर मौत का राज ढूंढ रही है.