दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीबीआई ने बिना कोई नोटिस दिये फोन करके उनके स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि सीबीआई ने केजरीवाल के दावे को सिरे से खारिज किया है.