आम आदमी पार्टी मानोें विवादों से ज्यादा दिन दूर रह ही नहीं सकती. पार्टी के चारों सासंद पंजाब से हैं. बताया जा रहा है कि भगवंत मान को छोड़कर पार्टी के तीनों सांसदों आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. इस बार यह गुस्सा पार्टी नेता संजय सिंह के खिलाफ फूटा है.