लगता है ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल में जीत ने सीपीएम के गढ़ को ही नहीं तोड़ा, अब 'लाल किला' यानि लेफ्ट पार्टी भी अंदर से दरक गई हैं. हार के बाद दिल्ली में बुलाई गई पार्टी के पोलित ब्यूरो की मीटिंग में बुद्धदेब भट्टाचार्य शामिल नहीं होंगे. इस बीच तृणमूल आज कोलकाता में धन्यवाद मोर्चा निकालने वाली है.