ऋषिकेश के राजाजी नेशनल पार्क के एक हाथी गंगा की तेज धार में फंस गया. पानी ने उसे बहाते हुए पास के बैराज पर पहुंचा दिया....सूचना मिली तो वन विभाग ने मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 2 घण्टे तक रेस्क्यू जारी रहा तब जाकर हाथी को गंगा बैराज से निकाला जा सका...