वाकई महंगाई ने बेबस कर दिया है. और इसकी सीधी मार पब्लिक पर पड़ी है फल और सब्जियों के जरिये. पिछले हफ्ते एसोचैम ने एक सर्वे किया जिसमें खुलासा हुआ कि किस तरह से आम लोग मंहगाई के आगे लाचार हो गए हैं.लोगों के महीने के खर्च में 5 गुना तक की बढ़ोतरी पायी गई है.