जिस बारिश का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. वो आई तो अपने साथ तबाही लेकर आई. नदियां फूंफकार मार रही हैं. पानी की धारा ताकत के साथ आगे बढ रही है. बिहार के अररिया के हालात देख कर लगता है जैसे बाढ़ अपने साथ सबकुछ बहा ले जाएगी. बिहार के मधुबनी में झंझारपुर के करीब से गुजरती कमला नदी पर बना पुराना पुल इस बार पानी की रफ्तार झेलने में नाकाम रहा और धराशायी हो गया. वहीं, शिवहर में आसमान ने इतना पानी उड़ला कि डीएम का आवास ही जलमग्न हो गया.
Districts of Bihar like Araria, Madhubani, Sheohar are on high alert after heavy rainfall. Even DM residence in Sheohar has been drown in water. After drought-like situation till last week, Bihar now fears floods as the water levels of several rivers have been rising due to heavy rains in the past six days.