कोरोना के खौफ के बीच एक सकारात्मक खबर ये भी है कि इससे पीड़ित लोग न केवल ठीक हो रहे हैं, बल्कि दोबारा से सामान्य जिंदगी शुरू भी कर चुके हैं. कोरोना को मात देने वाली रीटा भी उनमें से एक हैं. रीटा लंदन से सूरत शहर पहुंची थीं, जब उन्हें कोविड 19 से पीड़ित होने की जानकारी मिली. उन्होंने इस बीमारी से कैसे संघर्ष किया, इस बारे में उन्होंने हमारी संवाददाता गोपी घांघर से बातचीत की. रीटा ने बताया कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनमें कोई लक्षण नहीं नजर आया. हालांकि, एक दो दिन बाद उन्हें फ्लू जैसे लक्षण महसूस हुए. इसके बाद, उन्होंने कोविड हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी जानकारी दी. रीटा ने बताया कि देश में इसका इलाज काफी बढ़िया से हो रहा है. वीडियो में सुनें रीटा ने और क्या बताया.