ऋतुपर्णों घोष नहीं रहे. महज 49 साल की उम्र में उनके निधन से बॉलीवुड सकते में है. आज सुबह सुबह ही देश के फिल्म प्रेमियों को उनकी मौत ने सदमें में ला दिया. 12 राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले ऋतु दा कोलकाता में जन्में थे और कोलकाता में ही उन्होंने आखिरी सांस ली.