लुकाछिपी का उसका खेल आज खल्लास हो गया. घात लगाकर भारत के वीरों पर अब वो हमले नहीं कर सकता, ना ही करा सकता. वो ऐसा दुर्दांत हत्यारा था जो कश्मीर में कौम की लड़ाई के नाम पर इंसानियत का कत्ल करता था. वो बोलता तो था कि कश्मीर के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहा मगर असल में वो उनसे भी लड़ रहा था. उन्ही का नुकसान का रहा था. धरती की जन्नत को जहन्नुम बनाने में जुटा हुआ था।सेना के साथ मुठभेड और हमले की एक पूरी हिस्ट्री है रियाज नायकू की. लेकिन उसने कश्मीरी लोगों के साथ जो बर्बरता की वो भी रुह कंपा देने वाली कहानी है. कौन था हिज्बुल का रियाज नायकू. देखें वीडियो.
Almost three years after he took Hizbul Mujahideen's command in Kashmir Valley, Riyaz Naikoo alias Mohammad Bin Qasim has been killed in a gunfight in his native village in Pulwama. The slippery commander operated in stealth mode, hoodwinking security forces more than a dozen times. Naikoo was the longest surviving Hizbul militant in Kashmir Valley. Watch video to know more.