बिहार सरकार की ओर से नई खनन नीति वापस लेने के बाद भी बवाल, आरजेडी के बुलाए बिहार बंद के दौरान एंबुलेंस रोके जाने से दो मरीजों की मौत. कटिहार में आरजेडी के चक्का जाम के दौरान बीमार क्लर्क संतोष झा की मौत, आरजेडी के लोगों ने एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता. हाजीपुर में भीं बंद के दौरान एंबुलेंस फंसने से महिला मरीज की मौत, बीच सड़क बैठकर हारमोनियम बजाते दिखे आरजेडी कार्यकर्ता. पटना से लेकर सासाराम तक आरजेडी समर्थकों ने किया चक्का जाम, कई जगह पर रोकी ट्रेनें. पटना में डाक बंगला चौरारे पर प्रदर्शन कर रहे लालू के दोनों बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया, थाने में बैठकर समोसे और चाय का मजा लेते दिखे.