राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तमाम त्योहार अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में ही बीत रहे हैं. कभी इन मौकों पर लालू के जलवे अलग होते थे. उनका हाल बता रहे हैं डॉ डीके झा. देखें आजतक के संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.