आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उन्होंने नीतीश कुमार को राजनीति का पलटूराम बताया है. साथ ही ये भी बताया कि कैसे उन्होंने नीतीश कुमार के शुरूआती राजनीतिक जीवन में उनकी मदद की. इससे पहले लालू यादव ने बताया कि मैं नीतीश कुमार को शुरू से जानता हूं. उन्होंने कहा जेपी आंदोलन के वक्त हम नीतीश जी को आगे लाए. हमने नीतीश को आगे लाने के लिए बहुत कुछ किया. लालू ने नीतीश के उस दावे पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने लालू को वोट दिलाया