बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर कल दिन भर चल रही तकरार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने देर रात नया मोड़ दे दिया. चारा घोटाले में रांची की अदालत में पेशी के बाद पटना पहुंचे लालू ने साफ कह दिया कि तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल पैदा नहीं होता. लालू यादव ने कहा कि एफआईआर की वजह से तेजस्वी कुर्सी नहीं छोड़ेंगे क्योंकि FIR इस्तीफे का पर्याप्त आधार नहीं है. उन्होंने इस खबर को भी खारिज कर दिया कि तेजस्वी के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे कोई बात की है.