यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात सीटों के बंटवारे को लेकर अटक गई है. इस बीच अजीत सिंह की अगुवाई वाली आरएलडी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आरएलडी के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में अकेले उतरेगी. त्रिलोक त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही आरएलडी से गठजोड़ की इच्छा जताई थी. हमारी अभी तक सपा और कांग्रेस के किसी नेता के साथ बातचीत नहीं हुई है. हम अकेले चुनाव में उतरेंगे. हम चौधरी अजीत सिंह की अगुवाई में चुनाव में उतरेंगे.