scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस के बहाने जाटों को लामबंद करने की तैयारी! RLD की महापंचायत

हाथरस के बहाने जाटों को लामबंद करने की तैयारी! RLD की महापंचायत

हाथरस मामले में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में आज जाट महापंचायत बुलाई गई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज लोकतंत्र बचाओ जाट महापंचायत हो रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हैं. जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के साथ ही किसानों के मसले पर भी चर्चा की गई है. हाथरस में जयंत चौधरी पर हमले के खिलाफ मुजफ्फरनगर की जाट महापंचायत के मंच पर दीपेंद्र हुड्डा और जयंत चौधरी भी पहुंचे. जयंत ने अपने ऊपर हुए हमले को किसानों के गौरव से जोड़ा और महापंचायत में लाठी लहराई. महापंचायत में मौजूद कई लोगों ने भी लाठी लहराई. देखिए वीडियो.

The mahapanchayat was held on Thursday following protests against the police's baton charge on RLD leader Jayant Chaudhary when he had gone to meet the Hathras victim's family. In support of the RLD leader, massive protests were held in the districts of Meerut, Muzaffarnagar, Baghpat, Bulandshahr, Aligarh and Bijnor among others on Tuesday.

Advertisement
Advertisement