प्रवासी मजदूर जैसे-तैसे घर लौट रहे हैं. उनमें से कई रास्ते में हादसे के शिकार हो रहे हैं. यूपी के मुजफ्फरनगर में पैदल चल रहे मजदूरों को तेज रफ्तार बस रौंद दिया. ये सभी मजदूर पंजाब से चलकर बिहार में अपने घरों के सफर पर निकले थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को सहायता का ऐलान किया.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Thursday announced a compensation of Rs 2 lakh each to the families of eight migrant workers from the state who died in a road accident in Madhya Pradesh's Guna on Thursday early morning. Rs 50,000 each for critically injured have also been announced by the CM.