उत्तराखंड के मसूरी में एक तरफ गहरी खाई और दूसरी तरफ पल-पल दरकता पहाड़. इसी पहाड़ पर बनी सड़क पर दर्जनों गाड़ियां मौजूद हैं, जिनके नीचे से सड़क गायब होती जा रही है. यह मंजर देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई. लोग गाड़ियों को रिवर्स गियर में डालकर भागने लगे. कई लोग जल्दबाजी में गाड़ियां छोड़कर भागने लगे. देखें वीडियो.
Heavy rains have lashed out at various locations in the Uttarakhand. Several shops damaged and road blocked after a landslide occurred on Badrinath national highway in Chamoli district, following heavy rainfall. Major portion of Mussoorie-Dehradun road caved in due to heavy rains.