दिल्ली में एक बार फिर रोडरेज की घटना सामने आई है. रविवार को रोहिणी में अंबेडकर अस्पताल के पास चार लड़कों और एक परिवार के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद नशे में धुत लड़कों ने ना सिर्फ परिवार के साथ हाथापाई की बल्कि उनकी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की.
roadrage in delhis rohini area