राजधानी दिल्ली में लूटपाट, झपटमारी और हत्या की खबरें नई नहीं हैं, लेकिन दिन दहाड़े भीड़-भाड़ वाले बाजार में लूटपाट का ये वीडियो देखिए. यह दिल्ली की दुरुस्त कानून व्यवस्था की ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर चोर-उचक्कों का हौसला बढ़ता है और आम जनता के लिए संदेश यही है कि बीच बाजार आप कहीं भी कभी सदैव लुट जाने के लिए तैयार रहें. दिल्ली के त्रिनगर इलाके में एक दुकानदार फुरसत से बैठा मोबाइल देख रहा था कि अचानक हेलमेट पहने 3 बदमाश एक के बाद एक दुकान के अंदर आए और 50 हजार रुपये लूटकर चले गए.
Three robbers looted a shopkeeper in Delhi Tri Nagar area. The shopkeeper was busy seeing his mobile, suddenly three robbers wearing helmets came in the shop and looted around Rs 50 thousand. This loot Captured in CCTV camera, which shows that the miscreants does not afraid to anyone while customers also presented in shop. This type of loot raise question to law and order in Delhi. The enthusiasm of robbers gives the message to general public that they are not safe in the day light in market.