देश की राजधानी में दिनदहाड़े लूट, वो भी शादी वाले घर में. लुटेरे आराम से घर में घुसे, हथियारों की नोक पर घऱवालों को बंधक बनाया और माल लूट कर चलते बने. घटना पूर्वी दिल्ली के मंडावली की है, लुटेरे करीब 50 तोला सोने के जेवर, जो करीब नौ लाख रुपये के आसपास बैठता है, और चार लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए.