दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बदमाश ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बदमाश लूट को अंजाम देता है. वीडियो में दिखा कि बैंक के अंदर गेट के पास खड़ा शख्स पहले तो इधर-उधर देखता है और फिर मौका पाकर गार्ड की गर्दन को दबाकर उससे बंदूक छीन लेता है और फिर बैंक कर्मियों से पैसे की मांग करने लगता है. बताया गया है कि बदमाश कैश काउंटर से 1 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी शख्स की तलाश में जुटी हुई है. वीडियो देखें.