डीएलएफ़ के साथ ग़ैरक़ानूनी लेनदेन के विवादों में घिरे रॉबर्ट वॉड्रा का फ़ेसबुक अकाउंट बंद हो गया है. वॉड्रा ने ख़ुद ही अपना फेसबुक खाता बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वॉड्रा फ़ेसबुक पर अपने ख़िलाफ आ रहे कमेंट्स से परेशान हो गए थे. इसीलिए उन्होंने अपना अकाउंट बंद कर दिया. हालांकि पहले उन्होंने फेसबुक पर अपनी सफाई दी थी.