कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा एक नए मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. ये मामला राजस्थान के बीकानेर में जमीन खरीद मामले से जुड़ा है. इस केस में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा जयपुर के प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में 12 फरवरी को पेश होंगे. राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर के आदेश पर वाड्रा ईडी से पूछताछ के लिए जयपुर आ रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि इससे पहले नवंबर, 2018 तक वाड्रा को पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वाड्रा पेश नहीं हुए थे. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की तरफ से जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए 21 जनवरी को हाई कोर्ट ने कहा था कि वाड्रा के ऊपर किसी भी कार्रवाई जबर्दस्ती नहीं होगी. हालांकि कोर्ट ने वाड्रा को भी निर्देश दिए थे कि 12 फरवरी को ईडी के सामने पूछताछ के लिए उन्हें पेश होना होगा.
Robert Vadra to appear before ED once again, in another case. This case is associated with the land in Bikaner. In this case, Robert Vadra and his mother will appear before ED in Jaipur on Feburary 12. Enforcement Directorate has to say, that in November 2018, 3 notices have been sent to Robert Vadra but he did not appear. Watch Video.