scorecardresearch
 
Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा इलाज के लिए नीदरलैंड और अमेरिका जा सकते हैं

रॉबर्ट वाड्रा इलाज के लिए नीदरलैंड और अमेरिका जा सकते हैं

प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है.  वाड्रा की एक अपील पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें इलाज कराने के लिए यूएसए और नीदरलैंड जाने की अनुमति दे दी है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने वाड्रा को 6 हफ्ते के लिए देश से बाहर रहकर इलाज कराने की इजाजत दी है.  हालांकि इस दौरान वाड्रा लंदन नहीं जा पाएंगे क्योंकि वहां जाने की अर्जी को उन्होंने खुद ही वापस ले लिया था.

In a relief to Robert Vadra, a CBI Special Court on Monday allowed Vadra to travel to the United States and the Netherlands for treatment. Vadra, brother-in-law of Congress president Rahul Gandhi is an accused in a money laundering case. However, the court has not granted permission to Vadra to travel to London as he is facing investigation by the Enforcement Directorate in connection with his London properties and his association with arms dealer Sanjay Bhandari.

Advertisement
Advertisement