कोंकण रेलवे एक बार फिर कुदरत की नाराज़गी का शिकार हुआ है. रत्नागिरी के पास चट्टान खिसकने से इस रेल रूट पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. पिछले 24 घंटों में हुई लगातार बारिश की वजह से रत्नागिरी का राजापुर शहर पानी में डूब गया है साथ ही कोंकण रेल की पटरियों पर कंकड़-पत्थर और 2 फीट पानी आ गया है.