कोरोना वायरस के कहर के बावजूद शाहीन बाग में धरना जारी है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये ऐलान किया था कि अब किसी भी कार्यक्रम में पचास से ज़्यादा लोग इकट्ठे होने की अनुमति नहीं है. आज तक के शो दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई ने कोरोना के खतरे को छोटी-मोटी बात बताया जिसपर एंकर रोहित सरदाना ने जमकर क्लास लगाई. बाद में शोएब जमई ने कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. देखिए तीखी बहस.
During a debate on Aaj Tak show Dangal on Shaheen Bagh protests despite coronavirus scare in the country, Islamic scholar Shoaib Jamai said such petty issues will not effect us. Anchor Rohit Sardana lashes out at him for his remarks. Watch the heated debate here.