scorecardresearch
 
Advertisement

विकास दुबे के एनकाउंटर पर बीजेपी प्रवक्ता से सवाल- खुश तो बहुत होंगे आप

विकास दुबे के एनकाउंटर पर बीजेपी प्रवक्ता से सवाल- खुश तो बहुत होंगे आप

कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. विकास दुबे के एनकाउंर को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. आज तक के एंकर रोहित सरदाना ने जब यूपी बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी से एनकाउंटर पर सवाल दागते हुए कहा कि खुश तो बहुत होंगे आप, पीठ थपथपाई या नहीं आपने पुलिस की. उन्होंने जवाब दिया कि पुलिस ने बहुत साहसिक कार्य किया है. हम क्या पूरा देश इस साहसिक कार्य पर पुलिस की तारीफ कर रहा है. देखें स्पेशल शो दंगल में उन्होंने और क्या कहा?

Gangster Vikas Dubey killed in an encounter early on Friday morning after being brought to Kanpur. On Friday morning, Vikas Dubey was being brought back to Kanpur by the Uttar Pradesh Police STF when a vehicle of the police convoy overturned. Today, during a debate over the same in Dangal, Aajtak anchor Rohit Sardana asked UP BJP Spokesperson Shalabh Mani Tripathi. Watch the video to see what he said.

Advertisement
Advertisement