scorecardresearch
 
Advertisement

‘AAP के चीयरलीडर नहीं हो आप’, जब TMC समर्थक को सरदाना ने लगाई फटकार

‘AAP के चीयरलीडर नहीं हो आप’, जब TMC समर्थक को सरदाना ने लगाई फटकार

CAA पर मची तकरार के बीच NPR यानी नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को भी लेकर संग्राम तेज हो गया है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कहा है कि उनके राज्य में NPR की प्रक्रिया नहीं चलेगी. NPR लागू न करने का कमलनाथ सरकार का फैसला तब आया जब भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने NPR के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दे दी. आरिफ मसूद NPR लागू करने के 9 दिसंबर 2019 के एक गजट नोटिफिकेशन के आधार पर भड़के हुए थे.आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान TMC समर्थक तौसीफ खान ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. जिसके बार एंकर रोहित सरदाना ने TMC समर्थक को फटकार लगाई. देखें वीडियो. 

Advertisement
Advertisement