मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अब आईपीएल 11 में गरजने लगा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रोहित ने 33 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इससे पहले रोहित ने 17 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ 94 रन बनाए थे और इस मैच में भी टीम की जीत हुई थी. रोहित ने अब तक 7 मैचों में 196 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का आज जन्मदिन भी है.