उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की उनके घर में मौत हो गई. उन्हें अचेत में साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं है. देश के जाने माने नेता रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत उनके नई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित घर में हुई. उन्हें फौरन साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Rohit Shekhar Tiwari, ND Tiwari son dead Rohit Shekhar Tiwari, son of former CM of Uttar Pradesh and Uttarakhand, ND Tiwari, had died. Rohit was brought dead to Max Saket hospital. DCP South Delhi Vijay Kumar issued a statement to confirm his death. According to the Joint commissioner Devesh Shrivastav, Rohit nose was bleeding. However, it is not yet clear what led to Rohit Shekhar sudden death. Watch video.