कहते हैं ज़िंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथों में होती है. इंसान तो सिर्फ़ एक कठपुतली भर है. दिल्ली के चार लोगों के एक परिवार समेत कुल सात लोगों की मौत को देख कर यही ख्याल आता है. दिल्ली का एक परिवार गुलमर्ग में रोप-वे का मज़ा ले रहा था. लेकिन हज़ारों फीट की ऊंचाई पर खुशनुमा माहौल के बीच अचानक रोप-वे की डोर ऐसे टूटी की कि एक ही साथ, सात ज़िंदगियों की डोर टूट गई.