बेनामी संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद यादव की बेटी-दामाद के ठिकानों पर आयकर विभाग से छापों से लालू तमतमा उठे हैं. उन्होंने ट्वीट कर एक अजीब सा पैगाम दिया है, जिसका लब्बोलुवाब ये है कि सब कुछ कहीं नीतीश के इशारे पर तो नहीं हो रहा. हालांकि ऐसे आकलन पहले भी होते रहे हैं और हर बार नीतीश-लालू दोनों ने किसी टूट को खारिज कर दिया है.