राजस्थान में कोरोना काल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में हॉर्सट्रिंग के आरोप लग रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने आरोप लगाया कि उनके और निर्दलीय विधायकों को लालच दिया जा रहा है लेकिन कोई इस झांसे में नहीं आएगा. गहलोत ने आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई. उधर कांग्रेस नेता महेश जोशी ने राज्य के डीजीपी को चिट्ठी लिख कर हॉर्सट्रेडिंस की कोशिश का आरोप लगाया. कांग्रेस अपने विधायकों को बचाने में जुट गई है. सभी विधायकों को जयपुर के शिवविलास होटल में रखा गया है. देखें वीडियो.
Rajasthan Congress has moved its MLAs to a resort in Jaipur fearing poaching attempts, saying that the opposition party BJP is attempting to destabilise the state government.