scorecardresearch
 
Advertisement

RSS की बैठक में छाया रहा राष्ट्रवाद, आरक्षण पर दिया बड़ा बयान

RSS की बैठक में छाया रहा राष्ट्रवाद, आरक्षण पर दिया बड़ा बयान

आरएसएस की पुष्कर में हुई समन्वयक बैठक में आरक्षण, सीमा सुरक्षा, अनुच्छेद 370, कश्मीर में नेताओं की नजरबंदी, मदरसा, मॉब लिंचिंग, एनआरसी जैसे अहम मसलों पर चर्चा हुई. आरक्षण पर कई बार घिर चुके RSS ने साफ कर दिया है कि जबतक लोगों को जरूरत है तबतक आरक्षण जारी रहना चाहिए. ये बातें RSS की तीन दिन की बैठक के बाद कही गईं हैं. RSS की इन तीन दिनों की बैठक में राष्ट्रवाद का मुद्दा भी छाया रहा.

In a three-day-long conclave of the RSS (Rashtriya Swayam Sevak Sangh) at Pushkar, reservation and nationalism dominated the meet. The RSS, who has always been targeted on the reservation, has made it clear that till the time people needs reservations, reservations should be there. In the three days long conclave, many other important issues have also been discussed. Watch video.

Advertisement
Advertisement