scorecardresearch
 
Advertisement

संघ के स्थापना दिवस पर मोहन भागवत को सुनिए

संघ के स्थापना दिवस पर मोहन भागवत को सुनिए

विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर मोहन भागवत ने कहा कि इससे संघ का कोई लेनादेना नहीं है. मॉब लिंचिंग पर कड़े कानून बनाए जाने चाहिए. नागपुर में सालाना पथ संचलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कहा कि कानून व्यवस्था की सीमा का उल्लंघन कर हिंसा की प्रवृत्ति समाज में परस्पर संबंधों को नष्ट कर अपना प्रताप दिखाती है. यह प्रवृत्ति हमारे देश की परंपरा नहीं है, न ही हमारे संविधान में यह है. कितना भी मतभेद हो, कानून और संविधान की मर्यादा में रहें. न्याय व्यवस्था में चलना पड़ेगा.

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Tuesday praised the governments decision to scrap Article 370, which accorded special status to Jammu and Kashmir. Speaking at the RSS headquarters on the occasion of Vijayadashami, Bhagwat said the government was bold in its stance to scrap Article 370 in Jammu and Kashmir and added that it is in the best interest of the country.

Advertisement
Advertisement