यूपी चुनाव से पहले संघ प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने आरक्षण बम क्या गिराया, संघ का जवाब नहीं बन रहा. बीजेपी सफाई पर सफाई दे रही है. खुद मनमोहन वैद्य ने सामने आकर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. आरक्षण पर मनमोहन वैद्य का बयान दरअसल एक सवाल के जवाब में आया था. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उनसे सवाल किया गया था मुस्लिम आरक्षण पर. जिसके जवाब में उन्होंने जो बोला उसने सियासी हंगामा खड़ा कर दिया. आरक्षण पर ऐसे ही बयान की आग में झुलसकर बीजेपी को बिहार जैसे अहम सूबे में खासा नुकसान उठाना पड़ा था.