राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को भारतीय सेना से जुड़ा एक बयान दिया, जिस पर विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी नेता राम माधव ने इस पर सफाई दी है. राम माधव ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सेना के खिलाफ नहीं समझना चाहिए. बॉर्डर पर सेना आतंकियों को करारा जवाब दे रही है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ करवाई हो रही है. अबतक 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. सीमा पर भी पाकिस्तान का जवाब दिया जा रहा है. अंतिम आतंकी रहने तक लड़ाई जारी रहेंगी. जवान शहीद हुए है दुर्भाग्यपूर्ण है. मुहिम जारी रहेगा.