यूपी में आरटीआई के कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने लगाए जय श्री राम की नारे. जी हां, मुरादाबाद में कल शाम RTI के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने जब मंच संभाला तो RTI पर बोलते-बोलते अचानक तीन तलाक पर बोलने लगे और कहा कि वो तीन तलाक का विरोध करते हैं। इसके बाद मुसलमानों से कई तरह की अपील करते नजर आए.उन्होंने कहा कि अगर भारत पकिस्तान का क्रिकेट मैच हो तो मुसलमान मैच न देखें बल्कि बाहर आकर बेखौफ होकर पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगायें. उनके बैठने के बाद जब जिलाधिकारी ने माइक संभाला तो तो एक बार भी हाफिज उस्मान ने जिला अधिकारी से माइक ले लिया और माइक पर भारत माता की जय, हिन्दुस्तान की जय और जय श्री राम के नारे लगाने लगे.