रुचिका को पूरा इंसाफ़ दिलाने के लिए आवाज़ें बुलंद होती जा रही हैं. इस बीच, दोषी पूर्व डीजीपी राठौर का पुलिस मेडल वापस लेने पर सोच-विचार चल रहा है. केंद्र सरकार इस बात पर पर ग़ौर कर रही है कि मेडल वापस लेने के कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं.