रुचिका गिरहोत्रा केस में हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर की नई साजिशों का खुलासा हुआ है. केस को दबाने के लिए राठौर ने रुचिका के घरवालों को धमकाया ही. रुचिका के पोस्टमार्टम और इसकी बुनियाद पर तैयार पुलिस रिपोर्ट में भी घपला किया.