आज 16 साल पूरे हो गए हैं, जब हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर एसपीएस राठौड़ के ज़ुल्मों से तंग आकर रुचिका ने ज़हरीली दवा पी थी. रुचिका करती भी तो क्या? आईपीएस अधिकारी की छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उस पर जो बीती, वो याद करके रुचिका के साथ पढ़ने और खेलने वालों की आंखें नम हो जाती हैं.