संसद में मचा बवाल थम गया है. यूपीए सरकार के मैनेजर प्रणब मुखर्जी ने सबकुछ मैनेज कर दिया है. यानी आज से सदन ठीक तरह से चल सकेगा. लालू-मुलायम समेत तमाम सांसदों ने सैलरी के मुद्दे पर बवाल खड़ा कर रखा था. तो बीजेपी ने एमसीआई बिल को मुद्दा बना लिया था.