कहीं पानी-पानी, तो कहीं बूंद-बूंद की परेशानी. अजमेर में पानी की क़िल्लत को लेकर लोगों का ग़ुस्सा ऐसा भड़का कि एक महिला पार्षद ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को तमाचा जड़ दिया. इस पर बौखलाए पुलिसवालों ने किसी को नहीं छोड़ा. मर्द-औरत सभी के ऊपर लाठियां तोड़ी गईं.