बीजेपी नेता जसवंत सिंह का जिन्ना राग बाल ठाकरे को नहीं सुहाया. जसवंत ने अपनी किताब 'जिन्ना इंडिया पार्टीशन इंडिपेंडेंस' में मुहम्मद अली जिन्ना की जो तारीफ़ झोंकी है उस पर बाल ठाकरे ने जसवंत सिंह समेत पूरी बीजेपी को लपेटे में ले लिया है.