पुरानी कहावत आपने सुनी होगी, कोई कह दे कि कौवा कान लेकर जा रहा है तो लोग हड़बड़ाकर अपने कान देखने लगते हैं. मतलब बिना सोचे-समझे और परखे अफ़वाहों को सच मान लेते हैं. कुछ ऐसी ही हवा इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल फोन को लेकर फैली हुई है कि किसी ख़ास नंबर से फोन आता है. स्क्रीन लाल हो जाता है, और फट जाता है और वायरस आ जाता है.