बच्चे अपने माता-पिता के जिगर के टुकड़े होते हैं. मगर एक छोटा सा बच्चा...मासूम प्रद्युम्न सिर्फ अपने माता-पिता नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले की जान था. अब मां-बाप...मम्मी-डैडी सुनने के लिए तरस रहे हैं. पूरे मोहल्ले को अंकल-आंटी कहती खनकती आवाज की कमी अखर रही है. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा है...पूरा मोहल्ला गमज़दा है. देखिए पूरा वीडियो...